नई दिल्ली, 8 जनवरी . पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर जोरदार निशाना साधा.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कार्टून पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है. विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है. बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है. बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है.
बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है. दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है. महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है. छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है. इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है.”
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा था.
एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि बेगूसराय में युवक की हत्या, मधेपुरा में किसान की गोली मार हत्या, कटिहार के कोढा में युवक की गोली मार हत्या, मुंगेर के रामनगर में हत्या और सुपौल के नरहिया में युवक की हत्या सहित अन्य अपराध की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार से सवाल पूछे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तेजस्वी यादव पूरी तरह से मैदान में हो चुके हैं.
चुनाव की घोषणा से पूर्व उन्होंने बिहार में “माई बहिन मान योजना” की घोषणा कर दी है. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर “माई बहिन मान योजना” की शुरुआत होगी जिसमें बिहार की महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये मिलेंगे.
–
डीकेएम/एएस