बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया : जफर इस्लाम

New Delhi, 17 जुलाई . बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को Thursday को बड़ी सौगात दी. सरकार ने घोषणा की है कि अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली के लिए बिल का भुगतान नहीं करना होगा.

नीतीश सरकार की इस घोषणा से करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा. नीतीश सरकार के इस तोहफे पर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि यह सरकार की ओर से वहां के लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है.

Thursday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम पूरी लगन से बिहार के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. यह एक ऐसा अवसर है, जब लोगों को उम्मीदें थीं और बिहार सरकार ने उन उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है. सरकार ने यह तोहफा लोगों को समर्पित किया है.

उन्होंने कहा कि 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा ऐतिहासिक है. बिहार की डबल इंजन सरकार ने यह तोहफा जनता को समर्पित किया है. सरकार की घोषणा से बिहार के लोगों में खुशी की लहर है.

असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच हुई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि राहुल उन लोगों में से हैं, जिन्हें अराजकता फैलाना पसंद है. वह कांग्रेस के वह मॉडल हैं, जो बार-बार लॉन्च होते हैं और हर बार फेल हो जाते हैं. फिर भी धमकी देने से बाज नहीं आते हैं. असम के Chief Minister जनता के वोट के दम पर चुनकर आए हैं. एक चुने हुए Chief Minister को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि वो खुद बेल पर हैं. उन पर भ्रष्टाचार का मामला है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता राहुल गांधी से दुखी है. 2014, 2019, 2024 के Lok Sabha चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया. राहुल गांधी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. वो जल्द ही जेल भी जाएंगे. केंद्र सरकार की ओर प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दिए जाने पर भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि यह बहुत बड़ा फैसला है. कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला किसानों के हित में है. धन-धान्य एक बड़ी योजना है. केंद्र सरकार हमेशा से किसानों के हित के बारे में सोचती है और ऐसे फैसले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं.

डीकेएम/एबीएम