![]()
Patna, 19 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब Government बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस बीच, Wednesday को बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है.
Wednesday को Chief Minister आवास में जदयू विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से Chief Minister नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया. इस बीच, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद शाम को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी.
इस बैठक में नीतीश कुमार के फिर से नेता चुने जाने की संभावना है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक है, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. शाम को Governor से मिलकर Government के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि Thursday को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होना निर्धारित है. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की जा रही है. इस समारोह में आम से खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है.
इस बीच, बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार Tuesday की शाम गांधी मैदान पहुंचकर नई Government के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया. नई Government का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है. निरीक्षण के क्रम में Chief Minister ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा. पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.
–
एमएनपी/एएस