पटना, 27 दिसंबर . पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के पहले चरण को बीच में ही रद्द कर दिया है. उनका शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली जाने का कार्यक्रम था.
बिहार सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अब नीतीश कुमार दूसरे चरण में 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 6 जनवरी को वैशाली जाएंगे. पहले 4 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे चरण के तहत 5 और 6 जनवरी को वह पटना में ही रहने वाले थे.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित राजकीय शोक को देखते हुए उनका यह कार्यक्रम रद्द किया गया है. शुक्रवार को प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी से लगातार संपर्क में रहे. निर्धारित स्थल पर सभी लोग पहुंचे भी थे. लेकिन, इसके बाद अधिसूचना जारी कर उनके दौरे को स्थगित करने की जानकारी दी गई.
नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जिले से शुरू हुई थी जिसका समापन शनिवार 28 दिसंबर को होना था. ‘प्रगति यात्रा’ का दूसरा चरण 4 जनवरी को गोपालगंज से शुरू होगा.
मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन दुखद. वह एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.”
उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल के दौरान कई बार बिहार दौरे पर आ चुके थे. बिहार दौरे के दौरान उन्होंने पटना स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका था. साल 2008 में बिहार में आई बाढ़ को देखते हुए उन्होंने राष्ट्रीय आपदा भी घोषित किया था. इसके साथ ही आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया था.
–
एसएचके/एकेजे