नीतीश भाजपा की गोद में हैं, इसलिए 20 साल से मुख्यमंत्री हैं : मंगनीलाल मंडल

पटना, 19 जून . बिहार राजद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने Thursday को Chief Minister नीतीश कुमार कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भाजपा के कारण 20 वर्षों से Chief Minister हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार पिछड़ों और अति पिछड़ों की नहीं है. जो गरीबों के लिए काम किया उसका नाम लालू यादव है.

राजद के राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मंडल ने कहा कि लालू यादव जब सत्ता में रहे तब गरीबों को आवाज दी. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा राजद की सेवा करने की है. उन्हें खुद विश्वास नहीं था कि राजद परिवार इतनी बड़ी जिम्मेदारी देगा. उन्होंने इसके लिए लालू यादव का आभार जताया.

इससे पहले पटना के ज्ञान भवन में राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन की अध्यक्षता में राजद की बिहार इकाई की राज्य परिषद की हुई बैठक में मंगनीलाल मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की गई. साथ ही, उन्हें इसका प्रमाणपत्र सौंपा गया.

इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि मंगनीलाल मंडल पुराने समाजवादी हैं. सामाजिक न्याय की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने निर्विरोध एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश का अध्यक्ष निर्वाचित किया है, जिन्होंने लंबे समय तक जननायक कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं के साथ समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए संघर्ष किया है. मंगनीलाल मंडल को संगठन का लंबा अनुभव रहा है, जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा.

उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है. बैठक में पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे भी उपस्थित रहे.

एमएनपी/डीएससी/एकेजे