नीतीश सरकार ने 12 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है : दिलीप जायसवाल

पटना, 28 जून . बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Saturday को बताया कि Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार रोजगार के नए-नए साधन सृजित कर रही है.

दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि State government ने 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा, 30 लाख से ज्यादा लोगों को आजीविका के साधन मुहैया कराए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार ने पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. इसी रूपरेखा के तहत हमने लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. आने वाले दिनों में और ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति रोजगार से वंचित न रहे. सभी लोगों के पास आजीविका के साधन उपलब्ध हों, ताकि उन्हें दर-दर की ठोकर न खानी पड़े.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर चिंतित रहती है कि बिहार के लोगों को रोजगार मिले, उन्हें बेरोजगारी का सामना न करना पड़े.

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास अब कोई काम नहीं बचा है. वे “बेकार की बातें” कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. आज हमारी सरकार ने जिस तरह से लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, उसे लेकर विपक्ष को खुश होना चाहिए था. उसे हमारी सरकार की हौसला अफजाई करनी चाहिए थी. लेकिन अफसोस, विपक्ष ने एक शब्द भी नहीं कहा. खैर, हमें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लगातार जनता के हित में काम करते रहेंगे.

पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर दिलीप जायसवाल ने राज्य की Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि आर.जी. कर मामले से उन्होंने कुछ सीख ली होती, तो आज हमें इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन ममता बनर्जी ने आर.जी. कर मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की.

भाजपा नेता ने Chief Minister ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की और कहा कि उन्हें इस पूरे मामले में नैतिक जिम्मेदार लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

एसएचके/एकेजे