Patna, 21 अगस्त . बिहार Government के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने प्रदेश Government की ओर से अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के तमाम कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि हमारी आबादी का एक बड़ा हिस्सा अल्पसंख्यक समुदाय से है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की प्रति व्यक्ति आय को 7,000 रुपए से बढ़ाकर 66,000 रुपए किया है और अगले पांच वर्षों में इसे एक लाख रुपए तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और Political विकास पर Government का विशेष ध्यान है. बिहार में मदरसों का सौ साल पुराना इतिहास है और ये समाज में चिराग की तरह रोशनी फैलाते हैं. नीतीश Government ने हजारों मदरसों का Governmentीकरण किया है और चरणबद्ध तरीके से अन्य मदरसों को भी Governmentीकरण की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 1,647 मदरसों के Governmentीकरण की प्रक्रिया चल रही है. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा. अल्पसंख्यक समुदाय का Political, सामाजिक और आर्थिक विकास हमारी Government की प्राथमिकता है. अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास बनाए गए हैं और Patna के मदरसों में लड़कियों को आधुनिक शिक्षा, जैसे साइंस और कंप्यूटर की पढ़ाई, उपलब्ध कराई जा रही है. Government का उद्देश्य हाशिए पर रहे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना और उनके लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करना है.
अशोक चौधरी ने कहा, “विपक्ष के समय में अपराधी बेलगाम थे और Chief Minister आवास में क्या होता था, यह प्रदेश की जनता को पता है. सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं.”
उन्होंने बजट में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश Government ने जब सत्ता संभाली थी तो अल्पसंख्यक कल्याण का बजट मात्र तीन करोड़ था, लेकिन आज एक हजार करोड़ का बजट बनाया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण के बजट को कई गुना बढ़ाया गया है, जो विकास के प्रति सीएम नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “वह हमारी चिंता छोड़कर अपनी चिंता करें. हम अपने नेता की चिंता करने में समर्थ हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर कांग्रेस अकेले होती तो हम वहां संघर्ष करते. लालू प्रसाद यादव का झोला ढोने के लिए अशोक चौधरी राजनीति में नहीं है.”
–
एकेएस/एबीएम