महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल के निधन पर नीतीश ने जताया शोक

पटना, 29 दिसंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, “स्व. आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे. वे विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे. किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि किशोर कुणाल ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पादित किया. उनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कुणाल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल के असामयिक निधन की खबर दुःखद है. आचार्य की शैक्षणिक, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.”

इधर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी कुणाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर न्यास के सचिव और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने समाज सेवा में जो अभूतपूर्व योगदान दिया, वह हमेशा याद रखा जाएगा.

पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का रविवार को निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे और उन्होंने महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. कुणाल का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. हार्ट अटैक के बाद उन्हें तुरंत पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

एमएनपी/एएस