पटना, 3 मई . बिहार की राजनीति में सीमांचल क्षेत्र एक बार फिर सियासी दलों की नजर में है, जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दौरे ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने ओवैसी और राजद (राजद) पर जुबानी हमला किया.
नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और आरजेडी के लोग जितना घूमना है घूम लें. अल्पसंख्यक समाज जानता है कि भागलपुर के दंगाइयों को किसने पोषित किया. राजद ने ही उन्हें संरक्षण दिया. नीतीश कुमार पर कोई कुछ भी आरोप लगा दे, लेकिन यह सच है कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए जो किया, उतना किसी और ने नहीं किया.
तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर और राहुल गांधी द्वारा बिहार जाति जनगणना को फर्जी बताए जाने पर नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के जाति सर्वे पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया उससे तेजस्वी यादव खुद कठघरे में खड़े हैं. इस पर राहुल गांधी की जुबान खामोश हो जाती है. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 2014 में जातीय जनगणना कराई तो उस रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया. राहुल गांधी से हम जानना चाहते हैं कि देश में लंबे समय तक उन्होंने और उनके गठबंधन ने हुकूमत की लेकिन 1994 में नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की आवाज संसद में उठाई. आरजेडी चारा घोटाले में फंसने के कारण जातीय जनगणना भूल गई.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर भी जेडीयू प्रवक्ता ने कटाक्ष किया. चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर चन्नी को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहिए, तो उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि देश की जनता ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके जैसे नेताओं को 2019 और 2024 में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दे दिया. आतंकवाद के मुद्दे पर देश एकजुट है.
–
पीएसके/एएस