पटना, 25 जून . बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर जहां सभी दल तैयारियों में जुटे हैं, वहीं Chief Minister नीतीश कुमार भी एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने Wednesday को बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
इस अवसर पर Chief Minister ने नवनियुक्त सहायक वास्तुविदों अंकिता प्रसून, नयन दीप, छोटू कुमार, आकाश कुमार, मो. मेहंदी हसन एवं शालिनी साहा को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर Chief Minister ने नियुक्ति पत्र प्राप्त सहायक वास्तुविदों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अच्छे ढंग से अपने कार्य का निर्वहन करें, यही उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि एनडीए सरकार में राजधानी पटना सहित कई जिलों में कई आइकोनिक भवन बनाए गए हैं, जिसमें वास्तुविदों की प्रमुख भूमिका रही है. सरकार का मानना है कि इन नए वास्तुविदों की नियुक्ति के बाद सरकार की परिकल्पना के अनुसार और भी बेहतर भवनों का निर्माण होगा तथा बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार भवनों का निर्माण हो सकेगा.
बता दें कि राज्य में बड़े पैमाने पर हो रहे निर्माण कार्यों के अनुश्रवण के लिए वास्तुविदों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण विभाग अंतर्गत नए सिरे से वास्तुविद सेवा संवर्ग का गठन किया गया है. बताया गया कि नवनियुक्त वास्तुविदों की सेवा भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त गृह विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग के अंतर्गत निगमों तथा प्राधिकरणों में स्वीकृत पदों के अनुरूप सौंपी जाएगी.
101 चयनित वास्तुविदों में प्लानिंग में पीजी की योग्यता रखने वाले 31, आपदा जोखिम में विशेषज्ञता रखने वाले दो, अर्बन डिजाइनिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले दो एवं लैंडस्केपिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. ऐसे वास्तुविद जो विशेष योग्यता रखते हैं, उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें कार्य आवंटित करने का प्रस्ताव है. इस मौके पर उपChief Minister सम्राट चौधरी, उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.
–
एमएनपी/एएस