अहमदाबाद विमान हादसा : विजय रूपाणी के निधन से नितिन पटेल दुखी, पूर्व सीएम को दी श्रद्धांजलि

Bhopal , 13 जून . गुजरात के पूर्व उपChief Minister नितिन पटेल ने Ahmedabad विमान हादसे में दिवंगत पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी है. रूपाणी के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. उनके साथ सरकार में रहे नितिन पटेल Friday को उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

नितिन पटेल ने कहा कि विजय रूपाणी का Ahmedabad में दुखद निधन हुआ है. यह समाचार सुनने के बाद उनके समर्थकों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बड़ा दुख हुआ. विजय रूपाणी हमारे ऐसे Chief Minister थे, जिनके साथ उपChief Minister के तौर पर काम करने का मुझे मौका मिला.

पूर्व उपChief Minister ने कहा, “हर घर तक केंद्र सरकार और State government की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए विजय रूपाणी ने प्रयास किए. खासकर सौराष्ट्र में पीने के पानी और खेती के पानी की जो समस्या थी, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काफी प्रयास किए गए. अभी सौराष्ट्र को पीने का पानी और खेती का पानी मिल रहा है, इसमें विजय रूपाणी की बहुत बड़ी भूमिका थी.”

उन्होंने कहा, “गुजरात के सभी अस्पताल अच्छे हों, कोरोना के समय सभी मरीजों को अच्छा इलाज मिले, इसके लिए प्रयास किए गए. जब कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में डर की स्थिति थी, तब हम दोनों ने Ahmedabad के अस्पताल में जाकर वैक्सीन ली और लोगों का विश्वास हासिल किया.”

नितिन पटेल ने बताया कि Chief Minister पद से इस्तीफा देने के बाद भी विजय रूपाणी पार्टी संगठन में पूरी तरह सक्रिय थे. वह संगठन और कार्यकर्ताओं के काम करने में माहिर थे. पंजाब के प्रभारी के रूप में अभी विजय रूपाणी काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी पंजाब के उपचुनावों की तैयारी करके लंदन के लिए निकले थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.

नितिन पटेल ने कहा, “मैं और मेरी पत्नी, विजय भाई रूपाणी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.”

डीसीएच/एकेजे