बूथ लूटने वाले निष्पक्ष मतदान की बात न करें, नितिन नबीन ने तेजस्वी पर साधा निशाना

Patna, 5 अक्टूबर . बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने तेजस्वी यादव के फेयर इलेक्शन कराने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद के काल में निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान नहीं होता था. बूथ लूटने वाले निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान की बात नहीं करें.

‎मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन के समय से ही स्वच्छ मतदान शुरू हुआ. लालू यादव के समय में तो बिहार में बूथ लूट लिए जाते थे, बैलेट बॉक्स उड़ा लिए जाते थे. अब फेयर इलेक्शन शुरू हो गया है, लेकिन राजद के समय नहीं होता था. बंदूक की नोंक पर जो बूथ लूटे जाते थे, उसे बिहार की जनता भूली नहीं है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के Patna में एक सड़क के धंस जाने को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बयानवीर की जगह कर्मवीर बनने पर ध्यान देना चाहिए. मैं उनको स्थल निरीक्षण करने की चुनौती देता हूं ताकि आपकी अज्ञानता दूर हो सके.

उन्होंने कहा कि मीठापुर फ्लाईओवर के पास 35 साल पहले बने संप हाउस का साइड लेन धंस गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के दौरान संप हाउस द्वारा तेजी से पानी को ड्रेन आउट किया जा रहा था, इसी क्रम में वहां की मिट्टी बह गई और आज यह धंसाव हुआ. इससे सड़क की क्वालिटी का कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला करने वाली Government नहीं है. यह Narendra Modi और नीतीश कुमार की Government है, जहां एक-एक चीज पारदर्शी तरीके से जांच की जाती है. कल घटना घटी और कल ही जाकर पूरी स्थिति का मैंने जायजा लिया और सारी स्थिति की समीक्षा की है.

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “बिहार में लाखों करोड़ के बेलगाम भ्रष्टाचार का यह आलम है कि चंद दिनों पहले बनी सड़कें धंस जाती हैं, सैकड़ों नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन पुल-पुलिया भरभरा कर गिर जाते हैं, बांध टूट जाते हैं, नवनिर्मित भवन ढह जाते हैं, जलभराव हो जाता है, लेकिन स्वयंभू सुशासनी Government में भ्रष्ट मंत्रियों, अधिकारियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती.”

उन्होंने आगे लिखा कि अचेत और अस्वस्थ Chief Minister को कब्जे में लेकर चंद अधिकारियों और नेताओं ने दिन-दहाड़े नंगी लूट मचा रखी है. इस बेलगाम भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब जनता युद्ध छेड़ेगी.

एमएनपी/एसके/वीसी