शांतिपूर्ण मतदान पर बोले नितिन नबीन, यह है सुशासन वाले बिहार की नई तस्वीर

Patna, 13 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई और पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. इसे लेकर मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि यह बिहार की बदली हुई तस्वीर है. एक ऐसा बिहार जो शांति, सद्भाव और लोकतंत्र में विश्वास रखता है.

नितिन नबीन ने से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की Government है और जनता इस Government की प्रशासनिक व्यवस्था का समर्थन करती है. जो लोग कभी बूथ लूटते थे, मतपेटियां चुराते थे और बंदूक की नोंक पर चुनाव कराते थे, उन्हें जनता अब पूरी तरह नकार चुकी है. आज बिहार में कानून का राज है और लोकतंत्र पर लोगों का भरोसा कायम है.

उन्होंने आगे कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, यह इस बात का प्रमाण है कि जनता अब शांति चाहती है और अराजकता फैलाने वालों से दूरी बनाए रखना पसंद करती है. उन्‍होंने कहा कि जनता का भरोसा सुशासन पर है और यही कारण है कि आज बिहार में बिना किसी भय के लोग मतदान कर रहे हैं. मंत्री ने दावा किया कि 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे और एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा.

बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरण में संपन्‍न हुआ. छह नवंबर को पहले चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, विधानसभा चुनाव के परिणाम 14 नवंबर यानी Friday को जारी होंगे.

वहीं, बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि Government जल्द ही इस मामले में शामिल लोगों तक पहुंच जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसे अपराध करने वालों को कड़ा सबक मिले.

एएसएच/डीकेपी