Patna, 23 सितंबर . बिहार में कांग्रेस की कार्यसमिति (सीडब्यूसी) की बैठक पर सूबे की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इस बीच नीतीश Government में मंत्री और भाजपा नेता नितिन नबीन ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस बिहार में आज कार्यसमिति की बैठक कर रही है, वहां लालू Government में कभी उसके नेताओं को आने की हिम्मत नहीं होती थी.
नितिन नबीन ने कहा, ”लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं की हालत ऐसी थी कि वे बिहार में कोई कार्यक्रम करने का साहस भी नहीं जुटा पाते थे. उस समय की स्थिति और आज के बिहार में जमीन-आसमान का अंतर है. पहले विकास का नाम तक नहीं था, लेकिन आज नीतीश कुमार की Government में बिहार बदल चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी कार्यक्रम किया था और जनता की नाराजगी सबने देखी थी.”
मंत्री ने नीतीश कुमार Government की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि आज बिहार में आधुनिक ढांचे खड़े हो चुके हैं. लालू-राबड़ी राज में हॉल तक उपलब्ध नहीं होते थे, लेकिन आज बापू सभागार, ज्ञान भवन जैसे बड़े सम्मेलन स्थल बने हैं. सड़कों का जाल बिछा है, बिजली हर घर में उपलब्ध है. यह सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव हुआ है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे Patna आएं तो यहां के विकास कार्यों को जरूर देखें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे Patna का मरीन ड्राइव, जेपी गंगा पथ, डबल डेकर फ्लाईओवर और पार्कों को जरूर देखें, तब उन्हें समझ आएगा कि बिहार किस तरह बदल चुका है.
नितिन नबीन ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें भी विकास कार्यों का जायजा लेना चाहिए. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि बिहार ने कितनी लंबी दूरी तय की है. कांग्रेस और राजद के शासनकाल की बदहाली और आज के बिहार में फर्क साफ दिखाई देगा.
तेजस्वी यादव को Chief Minister का चेहरा घोषित न किए जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की. नितिन नबीन ने कहा कि इससे बड़ी दुत्कार और क्या होगी कि जब राहुल गांधी से तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. यह तेजस्वी के लिए अपमानजनक स्थिति है, लेकिन वे बोलने के बजाय पीछे चल रहे हैं.
–
पीआईएम/डीएससी