सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी

नागपुर, 12 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले का देश के 47 शहरों में उद्घाटन किया. इसी क्रम में नागपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान Union Minister नितिन गडकरी ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.

उत्तर नागपुर के मंगल मंडप में Union Minister नितिन गडकरी ने रेलवे, डाक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों में चयनित कुल 25 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. नागपुर के रोजगार मेले में कुल 148 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Union Minister नितिन गडकरी ने युवाओं से कहा कि हम पढ़ाई करके जब Governmentी नौकरी में शामिल होते हैं, तो इसे एक अच्छी समाज सेवा और देश सेवा का अवसर मानकर अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए और इसमें सफलता प्राप्त करनी चाहिए.

नियुक्ति पत्र पाने वाले अमोल ने बताया कि फरवरी में आरआरबी की तरफ से नोटिफिकेशन आया था, सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में 95 रिक्‍तियां थी. युवाओं के मन में संदेह रहता है कि परीक्षा पास करने के बाद कितने समय में नौकरी मिलेगी, इसका पता नहीं चलता है, लेकिन यह पहली भर्ती है जो कि सबकुछ समय पर हो गया. मेरा सपना था क‍ि एक Governmentी नौकरी हो, आज यह साकार हो गया है. इसके लिए पीएम का बहुत आभार.

आरती ने बताया कि मेरी नियुक्ति सिग्नल डिपार्टमेंट में नागपुर रेलवे में हुई है. नियुक्ति पत्र मिलने पर उन्‍होंने Prime Minister, Union Minister और रेलवे विभाग का आभार जताया.

मध्‍य प्रदेश की रहने वाली निधि कुशवाहा को नागपुर जोन रेलवे विभाग में नियुक्ति पत्र दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि मुझे नौकरी की बहुत जरूरत थी, अब मेरे परिवार का बोझ कम होगा. नौकरी मिलने के बाद से जीवन सरल हो जाएगा. मेरे भाई-बहन पढ़ाई करते हैं, उनकी पढ़ाई अच्‍छे से होगी.

उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले आशुतोष सिंह ने बताया कि सफलता काफी मेहनत करने के बाद मिली है.

एएसएच/एबीएम