महाराष्ट्र की फिश फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों को मिलेगी प्राथमिकता : नितेश राणे

Mumbai , 25 जुलाई . Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उनकी Government ने मछली उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नया सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत अब मछली भोजन और मछली चारा बनाने वाली Maharashtra की कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी. पहले यह काम आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कंपनियों को मिलता था, जिससे स्थानीय कंपनियों को नुकसान होता था.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि इस सर्कुलर से Maharashtra के मछुआरों और कंपनियों को फायदा होगा, जिससे मछली उत्पादन में भी वृद्धि होगी.

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पीएम ने अपने कार्यकाल में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई. उन्होंने दावा किया कि जब भी दुनिया के महान नेताओं की बात होगी, पीएम Narendra Modi का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि Prime Minister अभी और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की हालिया बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि आरएसएस का हिंदुत्व समावेशी है. उन्होंने कहा, “जो इस देश को अपना मानता है और ‘India माता की जय’ बोलता है, वह हमारा है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान.”

हालांकि, उन्होंने उन लोगों की निंदा की जो ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाते हैं या देश में जिहाद फैलाते हैं. राणे ने कहा कि आरएसएस प्रमुख की बैठक से लव जिहाद, लैंड जिहाद और गजवा-ए-हिंद जैसे मंसूबों को बढ़ावा देने वालों को सबक मिलेगा.

नितेश राणे ने कहा कि यह बैठक समाज में एकता और देशभक्ति का संदेश देगी. उन्होंने जोर दिया कि जो लोग India को अपना मानते हैं, वे इस देश को मजबूत बनाने में योगदान दें.

एसएचके/एएस