मुंबई, 30 दिसंबर . महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता नितेश राणे के केरल को मिनी पाकिस्तान कहना और आतंकवादियों के वोट के कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वायनाड से जीतने वाले बयान पर सियासी घमासान तेज है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अतुल लोंढे ने कहा कि नितेश राणे जैसे व्यक्ति से हम और दूसरी क्या अपेक्षा कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने नितेश राणे के इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया कि जो व्यक्ति अपने ही देश के एक राज्य केरल को पाकिस्तान और जो देश के नागरिक भाजपा को वोट नहीं करते, उसको आतंकवादी कहता है. ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रहने का अधिकार है क्या?
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज ही व्यक्तिगत खर्चे का आंकड़ा आया है. उत्तर प्रदेश और बिहार को महाराष्ट्र के बराबर पर तो वो नहीं ला पाए, लेकिन महाराष्ट्र को इन दोनों राज्यों के बराबर लेकर चले गए हैं. वहीं, गैर भाजपा शासित राज्यों के लोग भाजपा शासित राज्यों से डबल से ज्यादा खर्च करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “जो खुद को राष्ट्रप्रथम कहते हैं, मैं उनको देखना चाहता हूं कि जो व्यक्ति संविधान की शपथ के खिलाफ जाकर बात करता है. जो अपने देश के प्रदेश को पाकिस्तान और वहां के लोगों को आतंकवादी कहता है, उसको वो मंत्रिमंडल से निकालने वाले हैं या नहीं?”
वहीं, झारखंड कांग्रेस के नेता राजेश ठाकुर ने नितेश राणे के बयान पर कहा, “जो दलबदलू होते हैं, उनको अपने आप को जस्टिफाई करने के लिए लगातार ऐसे बयान देने पड़ते हैं. चाहे नारायण राणे हों या फिर उनके बेटे नितेश राणे. उनके द्वारा केरल और कभी झारखंड और बंगाल को मिनी पाकिस्तान बताना दुखद है. मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति, जिसका जन्म कांग्रेस में हुआ हो, यूथ कांग्रेस की राजनीति से उठकर ऊपर आया हो, उसको अपने आप को जस्टिफाई करने के लिए ऐसे बयान देने पड़ते हैं.”
–आईएनएस
एससीएच/एबीएम