नितेश राणे का अवैध धंधों के खिलाफ सख्त रुख, दी हर हफ्ते छापेमारी की चेतावनी

कणकवली, 22 अगस्त . Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने अवैध धंधों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए Police और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं.

Thursday को प्रहार भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणे ने कहा कि मटका, जुआ, अवैध शराब, नशे के अड्डे और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि इन गतिविधियों में शामिल या समर्थन करने वाले Police और Governmentी अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि Wednesday को कनकवली में मटका जुआ अड्डे पर छापेमारी की गई. मंत्री बनने के बाद से मैं Police को अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहा हूं, चूंकि Police विभाग Chief Minister के अधीन है, इसकी नाकामी से उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए मैंने Police को नौ महीने का समय दिया था. लेकिन, कार्रवाई में ढिलाई के कारण मुझे स्वयं छापेमारी करनी पड़ी.

उन्होंने आगे कहा, “मैंने जिला प्रशासन को मटका, जुआ और गांजा जैसे अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुझे कई बार ‘किश्त’ बढ़ाने के आरोपों का सामना करना पड़ा. लेकिन, मैंने Police को मौका देना चाहा. अब चूंकि कार्रवाई नहीं हुई, मैं हर हफ्ते छापेमारी कर इन धंधों को जड़ से खत्म करूंगा. इसके अलावा, लापरवाही बरतने वाले किसी भी Police अधिकारियों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

नितेश राणे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खिलाफ अभियान का उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म किया, वैसे ही हम जिले में अवैध गतिविधियों को समाप्त करेंगे. हमारी Government जनता के हित में काम करती है और किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेगी.”

उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी साझा करें, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके. जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एसएचके/जीकेटी