न्यूयॉर्क . जपान के स्टार खिलाड़ी केई निशिकोरी ने कहा कि वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. कोरोना महामारी (Epidemic) के कारण मिले लंबे ब्रेक को देखते हुए निशिकोरी ने कहा कि वह धीरे धीरे अभ्यास में वापसी का प्रयास करेंगे पर वह पांच सेट के लंबे मैचों में अभी भाग नहीं लेंगे.
निशिकोरी के अनुसार, इतने लंबे ब्रेक के बाद मुझे लगता है कि ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ जितने लंबे मैच में वापसी करना ठीक नहीं होगा, जब तक कि मैं इसके लिये पूरी तरह तैयार नहीं हूं. उन्होंने कहा मुझे अमेरिकी ओपन रास आता है और यहां मेरी कई यादें हैं, इसलिए उससे बाहर रहना निराशाजन भी होगा. मैं क्लेकोर्ट पर अपनी शुरूआत करूंगा. इससे पहले एक अन्य खिलाड़ी पोलोना हर्कोग ने अमेरिकी ओपन से हटने का फैसला किया जिससे साल 2009 सेमीफाइनल में पहुंची यानिना विकमेयर मुख्य डॉ में पहुंच गईं.