गोड्डा, 19 जून . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और Jharkhand के गोड्डा Lok Sabha सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि Narendra Modi के Prime Minister रहते India कोई भी फैसला किसी भी तीसरे देश के दबाव और हस्तक्षेप की वजह से नहीं लेगा.
कांग्रेस के द्वार India की विदेश नीति के असफल होने के लगाए जा रहे आरोप पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, “India एक सार्वभौमिक देश है. Prime Minister Narendra Modi अपनी शर्तों पर किसी भी देश के साथ समझौता या बातचीत करते हैं. इसमें तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं होता है. ऐसे में देश की विदेश नीति के असफल होने का सवाल ही नहीं है.”
Narendra Modi जी7 की बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा गए थे. वहां डोनाल्ड ट्रंप भी गए थे लेकिन, ट्रंप मोदी से मिलने से पहले ही अमेरिका के लिए निकल गए. कांग्रेस इसे भारतीय विदेश नीति की असफलता मान रही है.
India और Pakistan के बीच हुए तनाव के समापन के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने social media पर एक पोस्ट डाला था. उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति को सामान्य करने और सीजफायर लागू करवाने का श्रेय खुद को दिया था. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि Pakistan के साथ तनाव के दौरान उसके डीजीएमओ की तरफ से सीजफायर का अनुरोध किया गया था. हमने बिना किसी तीसरे देश के हस्तक्षेप के Pakistan पर अटैक रोका था.
दुबे ने कहा कि पिछले 11 साल में India ने किसी भी तीसरे देश के हस्तक्षेप या दबाव की वजह से कोई निर्णय नहीं लिया है. आगे भी स्पष्ट रूप से हमारा यही स्टैंड है. अगर Pakistan की तरफ से भविष्य में कोई भी आतंकी घटना होती है, तो जिस तरह से इस बार उसके घर में घुसकर हमने उसे मारा था, आगे और भी खतरनाक तरीके से हमला करेंगे और इस बार उसे तहस-नहस कर देंगे.
–
पीएके/जीकेटी