निशांत राजनीति में आएं, यह सबकी चाहत : विनय चौधरी

पटना, 17 जून . बिहार की राजनीति में Chief Minister नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के आने को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन, प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार और खुद निशांत की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, जदयू के कई नेता चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं और जदयू का नेतृत्व करें. इसी कड़ी में जदयू के विधायक विनय चौधरी ने Tuesday को कहा कि निशांत को राजनीति में आना चाहिए.

जदयू विधायक ने कहा कि निशांत आज की जरूरत हैं. एक इंजीनियर नीतीश कुमार की उपलब्धियों और उनके किए गए कार्यों के जरिए उनकी क्षमता को बिहार देख चुका है, अब दूसरे इंजीनियर निशांत को बिहार देखना चाहता है. बिहार को जिस तरह से नीतीश कुमार ने संवारा और आगे बढ़ाया, उसी तरह निशांत भी इसे संवारें और आगे बढ़ाएं.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में इसे स्वीकार भी किया है, इसे लेकर उन्होंने निशांत से बात भी की थी और उनसे आग्रह किया था कि वह राजनीति में आएं और हम लोगों का नेतृत्व करें.

इस संबंध में Chief Minister नीतीश कुमार से बात करने को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें नीतीश कुमार से बात करने जैसी कोई बात नहीं है. सिर्फ निशांत को तैयार करना है कि वह राजनीति में आ जाएं. वह किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, इसमें किसी को परेशानी नहीं होगी. निशांत के लिए हर विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार है, उनके लिए अपनी सीट छोड़ने में मैं भी खुद को गौरवान्वित महसूस करूंगा.

राजद नेता तेजस्वी यादव के Chief Minister नीतीश कुमार से बिहार नहीं चलने वाले बयान पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके माता-पिता से तो बिहार बहुत अच्छा चला था. उस समय क्या होता था, बिहार की जनता ने नहीं देखा है क्या? उनको इसे लेकर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. वह इस संबंध में न ही बोलें तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में Chief Minister को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा.

एमएनपी/पीएसके