निर्भया केस ने पूरी दुनिया में भारत का नाम किया बदनाम : संजना गलरानी

बेंगलुरु, 6 सितंबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री संजना गलरानी ने कहा है कि हमारे देश में कानून व्यवस्था काफी कमजोर है. निर्भया कांड में आरोपियों को सजा मिलने में नौ साल लग गए. इस कांड ने पूरी दुनिया में देश का नाम बदनाम किया.

से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा क‍ि सऊदी अरब में 30 साल से एक भी रेप केस सामने नहीं आया. क्या वहां पर इंसान नहीं रहते हैं, क्या वहां रोबोट रहते हैं. संजना ने कहा, आज अखबार देखने में भी डर लगता है. महिलाओं के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. हमारे देश में ऐसे कानून की जरूरत है, जहां रेपिस्ट को घटना के 5 से 10 दिनों में फांसी की सजा दी जाए.

उन्होंने कहा, हमें सैंडलवुड जैसे महिला कलाकार संघ चाहिए. हमारे पास पहले से ही पांच मंज‍िला कलाकार संघ भवन है. हमें बस एक छोटा सा कमरा चाहिए. सैंडलवुड महिला कलाकार एसोसिएशन के लिए मौजूदा भवन में एक नया भवन बनाया जाएगा. इसमें कोई अतिरिक्त लागत या फैंसी आवश्यकता शामिल नहीं है. कोई कार्यालय किराए पर लेने या किराया देने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने कहा, हमें हेमा समिति जितना समय नहीं लेना चाहिए, जिसकी र‍िपोर्ट आने में आठ साल लग गए. आठ साल बाद, अब मुद्दे प्रकाश में आ रहे हैं. ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए, हमें अपने कन्नड़ उद्योग की सुरक्षा करनी चाहिए. रोकथाम इलाज से बेहतर है. हेमा समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि उद्योग पर 15 से 20 पुरुषों का दबदबा है. साथ ही उद्योग से जुड़े मशहूर हस्तियों पर महिलाओं के द्वारा यौन शोषण के आरोप भी लगाए गए.

बता दें कि संजना ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने, फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों को शोषण से बचाने के लिए सरकार से महिला समिति के गठन का अनुरोध किया. संजना ने सीएम को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा. संजना ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कई युवा महिलाएं 16 से 18 वर्ष की उम्र में इस उद्योग में प्रवेश करती हैं और कुछ ज्ञात-अज्ञात निर्माताओं द्वारा शोषण का शिकार हो सकती हैं.

डीकेएम/