निमरत कौर ने अपनी हाउसहेल्प और उनके बच्चों के साथ देखी फ‍िल्‍म ‘स्काई फोर्स’

मुंबई, 6 फरवरी . अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने हाउसहेल्प और उनके बच्चों के लिए फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की. उन्होंने इस खास पल को तस्वीरों के जरिए साझा किया, जिसमें वे सभी फिल्म का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

निमरत के लिए यह एक भावनात्मक अनुभव था, क्योंकि उनके घरेलू सहायक कई सालों से उनके साथ जुड़े हुए हैं. यह उनकी ओर से आभार प्रकट करने का एक खास तरीका था, जिससे न केवल उनके कर्मचारियों को खुशी मिली, बल्कि उनके साथ रिश्ते भी और मजबूत हुए.

निमरत कौर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, नवोदित अभिनेता वीर पहाड़िया और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. वीर पहाड़िया की झलकियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फिल्म में निमरत ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है और अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है. उन्होंने अपने किरदार में संवेदनशीलता और ताकत दोनों का बेहतरीन संतुलन दिखाया है, जिससे उनकी अभिनय क्षमता को और भी सराहा जा रहा है.

‘स्काई फोर्स’ की सफलता के बाद, निमरत जल्द ही ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और डायना पेंटी के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी.

निमरत कौर एक आर्मी परिवार से आती हैं और सेना के प्रति उनका खास जुड़ाव है. हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना दिवस पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने अपने ओटीटी शो ‘द टेस्ट केस’ के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे सेना की वर्दी पहने नजर आईं. इन तस्वीरों में सेट के बीटीएस पल और ऑन-स्क्रीन एक्शन क्लिप शामिल थीं.

अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह एक गर्वित आर्मी किड हैं और हमेशा उन बहादुर सैनिकों को सलाम करेंगी, जो देश की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि ‘द टेस्ट केस’ में कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाना उनके लिए गर्व की बात थी और इस किरदार की ताकत ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है. उन्होंने इस किरदार के साथ जुड़े अनुभवों को भी याद किया और अपने सह-कलाकारों और टीम के साथ बिताए गए पलों को खास बताया.

पीएसएम/