
सवाई माधोपुर .पीपलवाड़ा क्षेत्र के बागड़ोली ग्राम पंचायत के चरागाह के खनन क्षेत्र में सफेद पत्थर खदान के पास मृत नील गाय मिली थी. इसी दौरान सफेद पत्थर खदानों पर काम करने वालों को फायरिंग होने की आवाज सुनाई दी थी. उनकी सूचना पर सरपंच माैके पर पहुंचे ताे खदान के पास मृत नील गाय को चाकुओं से गला काटते दिखाई दिए जिनकी पास ही जीप भी खड़ी मिली. जब ग्रामीणों ने पकड़ना चाहा तो वे जीप में बैठकर भागने में सफल हो गए.
सरपंच गंभीरमल गुर्जर की सूचना पर बाैंली थाने की तीन टीम माैके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शिकारियों की जीप का ग्रामीणों के बताए कच्चे रास्तों से पीछा किया तो चार किलोमीटर आगे बंधावल गांव के आगे सरसों के खेतों में दिखाई दी. पुलिस और ग्रामीणों ने जीप काे घेर लिया मगर शिकारी तेज स्पीड में जीप काे ढील बांध होते हुए भागने में सफल रहे.
पुलिस ने शिवाड़ व बनास नदी, देवली गांव तक पीछा किया लेकिन सुराग नहीं लगा. पुलिस की सूचना के दाे घंटे बाद बिना संसाधन व निजी वाहन से वनकर्मी पहुंचे और मृत नील गाय के शव को अपने कब्ज़े में लिया. रेंजर लक्ष्मी चंद्र जैमन ने बताया कि नील गाय के शव को घटना स्थल से रेंज कार्यालय बौंली लाकर सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. बाद में उसे दफनाया दिया. गाड़ी संख्या के आधार पर मालिक की जानकारी के लिए टोंक आरटीओ को पत्र लिखा हैं. जल्द शिकारियाें काे पकड़ लिया जाएगा.