नई दिल्ली, 14 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर के बीच नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के दौरे पर रहेंगे. नाइजीरिया गणराज्य के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू के आमंत्रण पर पीएम मोदी पहले नाइजीरिया के लिए रवाना होंगे. 17 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यह नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी.
इसी बीच नाइजीरिया में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में नाइजीरिया के लोग पीएम मोदी के दौरे को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे है. खास बात ये भी है कि नाइजीरिया के लोग उनका स्वागत शानदार हिंदी बोलकर कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को नाइजीरिया में अपनी आगामी यात्रा से पहले वहां के हिंदी प्रेमियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने पर खुशी और प्रशंसा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नाइजीरिया के हिंदी प्रेमियों ने मेरे दौरे को लेकर जो उत्साह दिखाया है, वो हृदय को छू गया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाइजीरिया में भारतीय उच्चायोग के वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ” नाइजीरिया के हिंदी प्रेमियों ने जिस प्रकार वहां के मेरे दौरे को लेकर उत्साह दिखाया है, वो हृदय को छू गया है. अपनी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हूं.”
वीडियो में एक नाइजीरियाई शख्स शायराना अंदाज में कह रहा है कि नभ में खुशियां बिखर रही है. दबे पांव से कुछ कह रही है आज का दिन कुछ खास है, पधारने वाले हमारे यहां कोई खास मेहमान है. खुशियों के साथ उनका स्वागत करते है. हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाइजीरिया आने पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते है.
वहीं एक अन्य शख्स कहता है कि पीएम मोदी भारत में तो लोकप्रिय नेता हैं ही,विश्व के भी सर्वश्रेष्ठ नेता हैं यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की शान है, आपका यहां होना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है हम सभी लोग खुशी के साथ नाइजीरिया में बाहे फैलाकर स्वागत और अभिनंदन करते है. हमें उम्मीद है आपकी यात्रा से भारत और नाइजीरिया के बीच में अर्थव्यवस्था और रिश्ते मजबूत होंगे.
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है इस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
–
एसके/एमके