दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से निफ्टी फिसला

मुंबई, 26 फरवरी . नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सोमवार को पूरे सत्र के दौरान नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार की समाप्ति पर 91 अंकों की गिरावट में 22,122 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, उच्च स्तर पर सूचकांक के कुछ दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई.

उन्होंने बताया कि अधिकांश सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. हालांकि, तेल एवं गैस, ऑटो और रियल्टी में खरीदारी देखी गई.

खेमका ने कहा, “वैश्विक स्तर पर निवेशक सप्ताह के दौरान आने वाले महत्वपूर्ण आर्थिक आँकड़ों से संकेत लेंगे. अमेरिका में नए घरों की बिक्री के आँकड़े सोमवार को जारी होंगे. कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं कि वैश्विक रुझानों का पालन करते हुए बाजार उच्च क्षेत्रों में समेकित होगा.“

निफ्टी 90.65 अंकों की गिरावट के साथ 22,122 अंक पर नकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 352 अंकों की गिरावट के साथ 72,790 अंक पर बंद हुआ. बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि निफ्टी एनर्जी वह क्षेत्र था जिसने सोमवार को 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया.

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब्स और टाटा स्टील शामिल हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एलएंडटी, अडाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और टाटा कंज्यूमर शामिल हैं.

एकेजे/