बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

मुंबई, 4 मार्च . एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च के डिप्टी हेड देवर्ष वकील ने कहा कि निफ्टी सोमवार को चौथे सत्र में कारोबार के दौरान बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

सुबह के कारोबार में निफ्टी ने 22,440 की ऊंचाई तक छलांग लगाई लेकिन फिर उसके बाद थोड़ा नीचे आकर सोमवार को 27 अंकों की बढ़त के साथ 22,405.60 पर बंद हुआ.

वकील ने कहा, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स निफ्टी के 0.12 फीसदी की बढ़त के मुकाबले 0.50 फीसदी गिर गया. इस दौरान गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़त वाले शेयरों से अधिक रही.

सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो निफ्टी ऑयल/गैस, बैंक और फार्मा में सबसे अधिक बढ़त हुई, जबकि निफ्टी मीडिया, आईटी और एफएमसीजी में सबसे अधिक गिरावट आई. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ और पावर ग्रिड टॉप गेनर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और एमएंडएम बुरी तरह प्रभावित हुए.

टैरिफ में गिरावट की आशंका से सोमवार को विंड एनर्जी शेयरों में भी गिरावट आई.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. सतर्क निवेशकों ने स्टॉक-विशेष पर फोकस किया.

इसके अलावा, कमजोर खपत आंकड़ों ने निवेशकों को एफएमसीजी शेयरों से परहेज करने के लिए प्रभावित किया.

/