5 सत्रों में 850 अंक टूटा निफ्टी, जानिए गिरावट के 5 कारण

मुंबई, 9 मई . भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में बड़ी गिरावट देखी गई है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों की बात करें तो निफ्टी अपने उच्चतम स्तर 22,794 अंक से करीब 850 अंक फिसलकर 21,957 अंक पर आ गया है. इस दौरान सेंसेक्स भी 75,095 अंक के स्तर से करीब 2600 अंक फिसलकर 72,404 अंक पर आ गया है.

बाजार में गिरावट की वजह कंपनियों की ओर से मार्च तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश करना है. इसकी वजह से बाजार में मुनाफावसूली को हवा दी है.

जानकारों का कहना है कि अब तक बाजार में एफआईआई निवेशक बिकवाली कर रहे थे और घेरलू निवेशक खरीदारी कर रहे थे, लेकिन चुनाव जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण घरेलू निवेशकों द्वारा की जा रही खरीदारी में भी कमी आई है, जिससे बाजार में गिरावट हुई है.

मई के अब तक के कारोबारी सत्रों में एफआईआई 15,863 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं. बाजार में गिरावट का एक कारण इंडिया विक्स में उछाल आना है. पिछले कुछ दिनों में इसमें न्यूनतम स्तर से 70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. गुरुवार को भी यह 6.96 प्रतिशत बढ़कर 18.20 अंक पर था.

अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की गई है, जिसने बाजार में मुनाफा वसूली को और हवा दी.

जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर अनिश्चितता ने भी बाजार में मुनाफावसूली को बढ़ाया है.

एबीएस/