रांची, 6 जनवरी . नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई माओवादी नक्सली षड्यंत्र के मामले में गिरफ्तार बच्चा सिंह को रांची स्थित स्पेशल कोर्ट की इजाजत के बाद सोमवार से सात दिनों की रिमांड पर लिया है. उससे झारखंड में माओवादी षड्यंत्र के मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है.
बच्चा सिंह बोकारो जिले के बोकारो थर्मल गोविंदपुर का निवासी है. उसे एनआईए ने 3 जनवरी को गिरफ्तार किया है. वह प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) का राज्य सचिव रह चुका है.
बच्चा सिंह सीपीआई (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा से जुड़े मामले में नामजद है. आरोप है कि वह प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) और उसके शीर्ष नेताओं से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था और संगठन की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए धन उगाही में शामिल था.
माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के दौरान झारखंड में माओवादियों के नेटवर्क और टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों का खुलासा हो सकेगा.
बच्चा सिंह जिस एमएसएस (मजदूर संगठन समिति) नामक संगठन का नेता है, उस पर साल 2017 में झारखंड की तत्कालीन सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था. जांच में यह बात सामने आई थी कि एमएसएस नक्सली संगठनों का सहयोगी है.
बच्चा सिंह पर पहले भी नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ और नक्सलियों को बढ़ावा देने का आरोप लग चुका है और इस तरह के मामले में उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वह अदालत से जमानत मिलने के बाद बाहर आ गया था.
उल्लेखनीय है कि नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने माओवादी षड्यंत्र से जुड़े मामले में शनिवार को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड में कई गांवों में माओवादी नक्सलियों के खिलाफ दबिश दी थी. इस दौरान डिजिटल उपकरण, डायरी सहित कई सामान जब्त किए गए थे. एजेंसी की आठ टीमों ने चतरो चट्टी, रजडेरबा, लोधी, चेयाटांड और हरयिदमो गांव में कई घरों की सघन तलाशी ली थी.
–
एसएनसी/एबीएम