सिवनी. एनआइए दिल्ली की टीम ने संदिग्ध और अवैध गतिविधियों की सूचना पर शनिवार को मध्य प्रदेश पुलिस के साथ सिवनी कोतवाली क्षेत्र में तीन मकानों की तलाशी ली. एनआइए की टीम दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए साथ ले गई है. इसकी पुष्टि सिवनी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने की है.
उन्होंने बताया कि एनआइए और प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने सिवनी में अब्दुल अजीज सल्फी, सोहेब खान और असलम के मकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान हार्ड डिस्क, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, आपत्तिजनक साहित्य मिला है, जिसकी जब्ती बनाकर एनआइए टीम ने जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है. अब्दुल अजीज और सोहेब को आगे की जांच के लिए टीम साथ ले गई है. नई दिल्ली New Delhi में दर्ज प्रकरण 46/2021 के सम्बंध में संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी.
26 फरवरी को किया था जलसा : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन संदिग्धों को एनआइए टीम पूछताछ के लिए साथ ले गई है, उन पर पहले से ही कोतवाली पुलिस की नजर थी. 26 फरवरी 2023 को सिवनी में एक जलसा का आयोजन हुआ था, जिसमें भी इन संदिग्धों की भूमिका रही है. पुलिस ने इनसे पूछताछ भी किया थी. कोतवाली क्षेत्र में तीन मकानों और एक फर्नीचर दुकान पर पुलिस ने तलाशी की है. अब्दुल अजीज फर्नीचर का कारोबारी है. सभी संदिग्ध स्थानीय निवासी हैं.
