एनआईए ने केरल में आरएसएस पदाधिकारी की हत्या के आरोपी पीएफआई कार्यकर्ता को हिरासत में लिया

तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च . पलक्कड़ जिले में एक लोकप्रिय आरएसएस पदाधिकारी की नृशंस हत्या के लगभग दो साल बाद मंगलवार को एनआईए ने पीएफआई के एक शीर्ष कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया, जो फरार था.

मलप्पुरम के रहने वाले शफीक हत्या का मुख्‍य आरोपी है. उसे राज्य की राजधानी से लगभग 70 किलोमीटर दूर कोल्लम से हिरासत में लिया गया.

16 अप्रैल, 2022 को पलक्कड़ शहर में दो बाइक पर सवार पांच लोग लोकप्रिय आरएसएस कार्यकर्ता 45 वर्षीय श्रीनिवासन की दुकान पर पहुंचे और उनकी हत्या कर दी.

श्रीनिवासन अपनी ऑटो कंसल्टेंसी की दुकान में बैठे थे, तभी हमलावर वहां पहुंचे और कुछ ही मिनटों में तलवारों और चाकुओं से उनकी हत्या कर दी.

श्रीनिवासन की चीख सुनकर जब लोग दौड़कर आए तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर बैठा हत्यारों के लौटने का इंतजार कर रहा था और कुछ ही देर में वे दोनों बाइक पर बैठकर चले गए.

श्रीनिवासन आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी और प्रमुख पदाधिकारी थे.

एसजीके/