Thursday , 30 March 2023

राजस्थान सहित 8 राज्यों में 76 स्थानों पर NIA का छापा

जयपुर Jaipur . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह राजस्थान सहित 8 राज्यों में आतंकियाें, हथियार-मादक पदार्थ तस्करों, बदमाशों, हवाला कारोबारियों व गैंगस्टर के 76 ठिकानों पर छापे मारे. इन पर पाकिस्तान के आतंकियों और विदेश में बैठे गैंगस्टर से निर्देश लेकर हत्याएं, तस्करी और वसूली करने के आरोप हैं. सर्च के दौरान अलग-अलग बदमाशों के ठिकानों से 9 पिस्टल, रिवॉल्वर व रायफल बरामद की गईं और 2 करोड़ 30 लाख रुपए जब्त किए. एनआईए सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में अगस्त, 2022 को तीन प्रकरण दर्ज किए गए थे. इन मामलों को लेकर देशभर में एनआईए की यह पांचवीं छापेमार कार्रवाई है. राजस्थान में जयपुर Jaipur , जोधपुर, सीकर व श्रीगंगानगर में कार्रवाई की गई. जयपुर Jaipur के कोतवाली थाना अंतर्गत एक हवाला कारोबारी के यहां सर्च किया. हालांकि एनआईए ने यह नहीं बताया कि राजस्थान में जयपुर Jaipur व श्रीगंगानगर में हवाला की कितनी राशि बरामद की.महाराष्ट्र के बिल्डर की ले चुके जान

सूत्रों के मुताबिक कई बड़े गैंगस्टर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और मलेशिया भाग गए और वहां से भारत की जेलों में बंद बदमाशों के जरिए व्यापारियों से वसूली के लिए हत्या, जानलेवा हमला करवाने के साथ हथियार व मादक पदार्थ तस्करी करवा रहे हैं. गैंगस्टरों ने महाराष्ट्र में बिल्डर संजय बियानी व पंजाबी कबड्डी प्रतियोगिता करवाने वाले संदीप की हत्या करवाई. एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान व विदेश में बैठे आतंकी व वांटेड भारत की अलग-अलग जेल में बंद बदमाशों से वारदात करवा रहे हैं. एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के कई गुर्गों सहित अन्य गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …