एनआईए ने बिहार के प्रवासी मजदूर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

New Delhi, 17 अक्टूबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने के आरोप में बिहार के एक प्रवासी मजदूर के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

बिहार के कटिहार जिले के निवासी अखलातुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद पर Friday को तमिलनाडु के चेन्नई स्थित पूनमल्ली स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर आरोपपत्र में बीएनएस की धारा 196 और 197 तथा यूए(पी) अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 39 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

चेंगलपट्टू (तमिलनाडु) में एक निजी निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में कार्यरत, आरोपी को इस साल अप्रैल में कयार, चेंगलपट्टू Police ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था. एनआईए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के दौरान पाया कि आरोपी साइबर स्पेस के माध्यम से Pakistan में लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं के संपर्क में था और उनके साथ मिलकर तमिल में काफिरों (इस्लाम को न मानने वालों) को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था.

जांच में यह भी पता चला कि अखलातुर ने देश को अस्थिर करने के लिए जिहादी शैली के हमले को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदने के इरादे से हथियारों और हथियार विक्रेताओं से संपर्क करने की भी कोशिश की थी. हालांकि, एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी योजनाओं को विफल कर दिया.

डीकेपी/