अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मामला: एनआईए ने विशाल पचार के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र

New Delhi, 14 नवंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने Pakistan से जुड़े एक अंतरराज्यीय हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मास्टरमाइंड विशाल पचार के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए ने Friday को jaipur स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर किए गए इस आरोपपत्र में विशाल पचार पर विभिन्न संगीन आरोप लगाए गए हैं, जिनमें यूए(पी) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और बीएनएस की धाराएं शामिल हैं.

एनआईए के मुताबिक, विशाल पचार और उसका गैंग Rajasthan , Haryana और पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. ये लोग Pakistan से हथियारों, गोला-बारूद और हेरोइन की आपूर्ति के लिए Pakistan स्थित ऑपरेटरों से जुड़े थे.

इसके साथ ही तस्करी के लिए उच्च-शक्ति वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था, जो सीमावर्ती क्षेत्रों के पास खेपों को गिरा देते थे. इसके बाद गिरोह के सदस्य इन खेपों को भारतीय सीमा पर लाकर आगे वितरण के लिए भेजते थे.

जांच एजेंसी ने यह भी खुलासा किया है कि आरोपी अवैध विदेशी हथियार खरीदते थे ताकि Police और अन्य Governmentी एजेंसियों से बच सकें. इसके अलावा, तस्करी में शामिल लोग एन्क्रिप्टेड संचार चैनल और सीमा पार कूरियर नेटवर्क का इस्तेमाल करते थे.

एनआईए ने जांच में यह पाया कि इस अपराध के पीछे एक संगठित नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य India में असंतोष फैलाना और युवाओं को नशीली दवाओं का आदी बनाना था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी अभी इस मामले में जांच कर रही है. इसके साथ ही इससे जुड़े अन्य आरोपियों और संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया गया है. विशाल ने पूछताछ में कई लोगों के नाम बताए हैं, जिनको पकड़ने के लिए एनआईए की टीम लगातार प्रयास कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कई मामले सामने आ सकते हैं. फिलहाल विशाल से पूछताछ की जा रही है कि वह किसके माध्यम से हथियार India में लाता था और अभी तक किस-किस को हथियार बेचा है.

एसएके/डीकेपी