छत्तीसगढ़ में बनेगा एनएफएसयू का नया कैंपस, 400 करोड़ की लागत से होगा निर्माण: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर, 19 जून . छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) का एक कैंपस छत्तीसगढ़ में स्थापित किया जाएगा. यह कैंपस नया रायपुर में 40 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसके लिए राज्य Government ने जमीन उपलब्ध कराई है.

केंद्र Government द्वारा लगभग 350-400 करोड़ रुपये की लागत से इस कैंपस का बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा. इस परियोजना का भूमि पूजन 22 और 23 तारीख को होगा, जिसके साथ ही एक अत्याधुनिक फोरेंसिक लैब की आधारशिला भी रखी जाएगी. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.

उपChief Minister विजय शर्मा ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में सात साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराधों में फोरेंसिक विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस कैंपस के स्थापित होने से छत्तीसगढ़ के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, साथ ही फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में प्रशिक्षित मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने में मदद मिलेगी. एनएफएसयू का यह कैंपस राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

इसके साथ ही, 6-7 एकड़ की अतिरिक्त जमीन पर छत्तीसगढ़ Government का स्वयं का फोरेंसिक लैब भी बनाया जाएगा. जब तक एनएफएसयू का स्थायी कैंपस तैयार नहीं हो जाता, तब तक एक ट्रांजिट कैंपस के माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी. यह ट्रांजिट कैंपस इसी शैक्षणिक सत्र से डिजिटल रूप से शुरू होगा, जिससे छात्रों को तत्काल लाभ मिल सके. प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं और केंद्र Government का पूरा सहयोग इस परियोजना को सफल बनाने में मिलेगा.

उपChief Minister विजय शर्मा ने नक्सलवाद के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित परिवारों, विशेषकर शहीद परिवारों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे. यदि शहीद परिवारों के परिजन Police या संबंधित विभागों में काम नहीं करना चाहते, तो उन्हें अन्य विभागों में आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा. इसके लिए उनके आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी. नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को और तेज करने के लिए प्रत्येक जिले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया जा रहा है. इसके साथ ही, जनता से फीडबैक लेने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जल्द जारी किया जाएगा, और डिजिटल माध्यमों से भी लोगों की राय ली जाएगी.

उन्होंने पूर्ववर्ती Government पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस Government ने वोट बैंक की राजनीति के लिए कई गलत नीतियां अपनाईं, जिन्हें सुधारने के लिए अब बड़े अभियान की जरूरत है. समाज की उन्नति और सुरक्षा के लिए Government प्रतिबद्ध है और नक्सलवाद के दंश को झेल चुके परिवारों के लिए संवेदनशीलता के साथ कदम उठाए जा रहे हैं.

एकेएस/केआर