देहरादून, 30 नवंबर . उत्तराखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
आशा नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर भाजपा को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है. केदारनाथ का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले तो बाबा केदारनाथ को नमन करता हूं. उनके आशीर्वाद से केदारनाथ विधानसभा की मतदाताओं ने आशा नौटियाल को विधानसभा में भेजा है. आज उन्होंने विधिवत रूप से शपथ ली है. मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देता हूं. जो अपेक्षा और आशा विश्वास केदारनाथ विधानसभा की जनता ने आशा नौटियाल में व्यक्त की है, उसे वो पूरा करने का काम करेंगी.
सीएम धामी ने कहा कि हम पूरे संकल्प के साथ धरातल पर विकास के काम उतारेंगे. उन विकास के कामों को और तेज गति प्रदान करेंगे. पहले भी केदारनाथ धाम का नव निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेज गति से चल रहा है. 2014 के प्रलय के बाद जिस तेज गति से भव्य केदार और दिव्य केदार बना है, उसको पूरी दुनिया देख रही है और आज हम उस विकास को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं. यह जीत सनातन की जीत है. यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के विकास के कामों की जीत है. विपक्ष ने चुनाव में क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का काम किया लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया.
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले थे. आशा नौटियाल ने 5,622 वोटों से जीत हासिल की थी.
–
एकेएस/केआर