सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव

मेरठ, 7 अप्रैल . चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान, जो फिलहाल मेरठ की जेल में बंद है, गर्भवती पाई गई है. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अशोक कटियार ने इस खबर की पुष्टि‍ की. उन्होंने बताया कि सोमवार को मुस्कान का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की थी. सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट से पैक कर दिया था. इस हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश निकल गए. बाद में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं. इसी बीच, अब मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है.

सीएमओ अशोक कटियार ने बताया कि जिला जेल से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि मुस्कान और एक अन्य महिला बंदी संगीता का मेडिकल चेकअप किया जाना है. इसके बाद डॉक्टर कोमल ने सोमवार को जेल में जाकर इन दोनों का चेकअप किया. इस दौरान मुस्कान और संगीता का यूरीन प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया, जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टर ने मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है और साथ ही खून बढ़ाने और ताकत बढ़ाने वाली दवाइयां देने की भी सलाह दी है.

सीएमओ ने यह भी बताया कि जेल में बंद महिला बंदियों का नियमित रूप से चेकअप किया जाता है और मुस्कान का हालचाल जानने के बाद यह पता चला कि उसकी तबीयत ठीक है. नशे के लक्षण भी अब समाप्त हो चुके हैं. डॉक्टर ने मुस्कान की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में विस्तृत जांच की.

गौरतलब है क‍ि लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी. हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था. हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई.

पीएसके/