‘घाटी’ का नया ट्रेलर रिलीज, अनुष्का शेट्टी का खौफनाक अंदाज

चेन्नई, 4 सितंबर . दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ Friday को रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने इसका एक नया ट्रेलर जारी किया है. इसमें अनुष्का शेट्टी का खौफनाक अंदाज देखने को मिल रहा है.

इस फिल्म के निर्देशक कृष जगरलामुदी हैं. यह एक बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें अनुष्का शेट्टी और विक्रम प्रभु मुख्य भूमिका में हैं. इसके नए ट्रेलर को जारी करते हुए प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशंस ने अपने social media प्लेटफॉर्म पर लिखा, “रानी (अनुष्का शेट्टी) कल बड़े पर्दे पर अपने सबसे जबरदस्त रूप में दिखाई देंगी. उसके सफर के साक्षी बनें.”

इसके नए ट्रेलर में अनुष्का और प्रभू एक घाटी में बाइक पर ट्रैवल करते दिख रहे हैं. इसके बाद अचानक दृश्य बदलता है और जलते हुए वाहन और रोते हुए लोग दिखाई देते हैं. इसके नए ट्रेलर में लोगों पर जुल्म के खिलाफ खड़ी अनुष्का का खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है. एक सीन में वो हाथ में खड्ग और एक कटा हुआ सिर लेकर चलती दिखाई दे रही हैं.

एक डायलॉग में वह कहती हैं ‘अगर वो नहीं रुकेंगे तो हम भी नहीं रुकेंगे.’ इस नए ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाने का काम किया है. social media पर लोग इसकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.

कुछ दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में विक्रम प्रभु और अनुष्का शेट्टी को एक प्यार में डूबे जोड़े के रूप में दिखाया गया था. उससे नया ट्रेलर कहीं अलग दिखाई दे रहा है. इस फिल्म में गांजा तस्करी और उसके चंगुल में फंसे आम लोगों की कहानी है. उनके जुल्म के खिलाफ फिल्म के लीड किरदार भिड़ते हैं और उन्हें आजाद करवाने निकलते हैं.

पहले यह फिल्म इस साल 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 5 सितंबर को रिलीज होगी. इसके प्रोडक्शन से जुड़ा कुछ काम बाकी था और बीच में कुछ बड़ी फिल्में जैसे ‘कुली’ आ रही थीं, इसलिए भी इसकी रिलीज को टाल दिया गया था.

यूवी क्रिएशन्स ने घाटी को प्रोड्यूस किया है. इसका निर्देशन कृष जगरलामुदी ने किया है. अनुष्का शेट्टी कृष के साथ इस मूवी में दूसरी बार काम करती दिखाई देंगी. इससे पहले वो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वेदम’ में साथ काम कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म यूवी क्रिएशन्स के साथ अनुष्का शेट्टी की चौथी फिल्म है.

तमिल अभिनेता विक्रम प्रभु फिल्म में देसी राजू का किरदार निभा रहे हैं. को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम प्रभु ने बताया था कि उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए आठ किलो वजन कम किया था.

जेपी/जीकेटी