पटना, 7 सितंबर . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह तब संभव हो सका जब आपकी उंगली ने सही नेतृत्व का चुनाव किया और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर बैठाया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आपकी उंगली में बहुत ताकत है, अगर सही जगह बटन दबाया तो विकास है और गलत जगह बटन दबाया तो विनाश है. बिहार के लोग अभी भी उस दौर को नहीं भूले होंगे, जब शाम के बाद लोग घरों से निकलना नहीं पसंद करते थे. उन्होंने कहा कि आज बिहार बदल रहा है. बिहार के लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि सीवान, बक्सर जैसे जगहों में मेडिकल कॉलेज होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में आठ नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल केवल यहीं नहीं खुला है, बल्कि दरभंगा, गया और भागलपुर में भी खुला है. इससे पहले नड्डा ने आज दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में नवनिर्मित सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. उन्होंने इसका उद्घाटन करते कहा कि यह अस्पताल उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. करीब 150 करोड़ की लागत से निर्मित यह अत्याधुनिक परिसर बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के नए अवसर निर्मित करेगा. लोक-कल्याणकारी कार्यों और ऐतिहासिक संस्थानों की सतत स्थापना कर एनडीए सरकार बिहार के सुनहरे भविष्य निर्माण के पथ पर अग्रसर है.
केंद्रीय मंत्री नड्डा दरभंगा के शोभन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया. दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने शोभन में 150 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा इससे पहले पटना में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में निर्माणधीन परिसर का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की. करीब 5540 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 5462 बेड की सुविधा होगी. पटना का यह पीएमसीएच आधुनिक विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करेगा.
–
एमएनपी/