जदयू की नई प्रदेश कमेटी गठित, 10 उपाध्यक्ष और 49 महासचिव बनाए गए

पटना, 24 अगस्त . बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कई प्रदेशों के प्रभारियों की नियुक्ति की और उसके एक दिन बाद ही शनिवार को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नई प्रदेश कमेटी की घोषणा कर दी.

इसके कुछ देर पहले ही प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग करने की सूचना जारी की थी.

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा प्रदेश कमिटी की सूची में 10 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव, 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं. इस सूची में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है जबकि कई पुराने पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

कमेटी में रविंद्र प्रसाद सिंह, अजीत चौधरी, महाबली सिंह, मुनेश्वर चौधरी, संजय सिंह, हारून रशीद, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रमिला प्रजापति, अमर कुमार अग्रवाल और कलाधर प्रसाद मंडल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व मंत्री नीरज कुमार को एक बार फिर प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है.

इसके अलावा निहोरा प्रसाद यादव, अंजुम आरा, हिमराज राम, अरविंद निषाद, भारती मेहता, परिमल कुमार, अनुप्रिया और मनीष कुमार को प्रवक्ता बनाया गया है. ललन कुमार सर्राफ को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

माना जा रहा है कि जदयू ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नई प्रदेश कमेटी का गठन किया है.

बता दें कि शुक्रवार को जदयू ने 29 राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. पार्टी में आठ राष्ट्रीय महासचिव भी बनाए गए हैं. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कार्य विभाजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.

राजद छोड़कर जदयू में आए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. पांच लोगों को एक से अधिक प्रदेशों की जिम्मेदारी दी गई है.

एमएनपी/