फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का नया गाना ‘झूम शराबी’ बुधवार को होगा रिलीज

Mumbai , 28 अक्टूबर . अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का नया गाना ‘झूम शराबी’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. Tuesday को मेकर्स ने गाने की रिलीज की घोषणा की.

Actor आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “परिवार के अंकल्स डांस फ्लोर पर कब्जा करने आ रहे हैं. ‘झूम शराबी’ Wednesday को रिलीज हो रहा है. प्यार बनाम परिवार.” हालांकि, मेकर्स ने गाने की अन्य जानकारी अभी नहीं दी है.

यह फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा नए किरदारों को भी जोड़ा गया है, जिसमें आर. माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, और इशिता दत्ता जैसे कलाकार शामिल हैं.

फिल्म की कहानी में अजय देवगन के किरदार आशीष अपनी गर्लफ्रेंड आयशा के माता-पिता को रिश्ते के लिए मनाने की कोशिश करते हैं. फिल्म में दर्शकों को प्यार, हंसी और पारिवारिक उलझनें देखने को मिलेंगी. इससे पहले फिल्म का एक गाना रिलीज हो चुका है.

बता दें, फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय और रकुल के अलावा तब्बू भी मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म की कहानी आशीष मेहरा की है, जिसे छोटी उम्र की लड़की आयशा, जिसका किरदार रकुल ने निभाया था, से प्यार हो जाता है. पहले पार्ट में आशीष के परिवार को दिखाया गया था, जिसमें तब्बू ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था. वहीं, दूसरे पार्ट में रकुल यानी आयशा के परिवार को दिखाया जाएगा. फिल्म में आर. माधवन ने रकुल के पिता का किरदार निभाया है. फिल्म 14 नवंबर को थिएटर में दस्तक दे रही है.

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे-2’ का निर्देशन और लेखन अंशुल शर्मा ने किया है. वहीं, इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और लव फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं.

एनएस/एबीएम