भोपाल, 29 अप्रैल . मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में नया सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है. यह मध्य प्रदेश का छठा सैनिक स्कूल होगा, जिसके निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसका पहला सत्र अगले साल 2026 से शुरू हो जाएगा.
दरअसल, नरसिंहपुर में नया सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. इस स्कूल को जिले के युवा छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. इस स्कूल के निर्माण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सैनिक स्कूल का शुभारंभ करेंगे. इस स्कूल में कक्षा छठी से बच्चों को प्रवेश मिलेगा.
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने से बातचीत में बताया, “हम लोग राज्य में नया स्कूल खुलने से गौरवान्वित और प्रसन्न हैं. मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन को मेरे परिवार ने शुरू किया था और उनकी स्मृति में ही यह सैनिक स्कूल खोला जा रहा है. मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं. इस स्कूल में पांच क्लासेस होंगी, जिसके पहले बैच में 200 स्टूडेंट प्रवेश ले सकेंगे. यह स्कूल हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने का इशारा करने को लेकर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मैं वीडियो देखे बिना कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि जो बयान सामने आया है, उनकी पार्टी पहले ही निंदा कर चुकी है. ऐसे व्यक्तियों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.
प्रहलाद पटेल ने बीते 25 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई मुलाकात का फोटो शेयर किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, “सैनिक स्कूल सिर्फ बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती. बल्कि देश पर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए संस्कारित भी करती हैं. मेरी जन्म भूमि श्रीधाम (गोटेगांव) पर राष्ट्र के लिए इस यज्ञ शाला को शुरू करने की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं.
–
एफएम/