भारत-चीन के बीच नए दौर की बातचीत, पूर्वी लद्दाख में ‘शांति’ बनाए रखने पर सहमति

नई दिल्ली, 21 फरवरी . भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में जमीन पर “शांति” बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. चुशुल-मोल्डो सीमा पर कोर कमांडर स्तर की 21वें दौर की बैठक के दौरान दोनों पक्ष इस पर राजी हुए.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को बताया कि बैठक सोमवार को हुई.

मंत्रालय ने कहा, “पिछले दौर की चर्चाओं में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए एक आवश्यक आधार के रूप में पूर्वी लद्दाख में एलएसी (वास्तविक सीमा रेखा) के साथ शेष क्षेत्रों में पूरी तरह संघर्ष रोकने की मांग की गई थी. दोनों पक्षों ने अपने दृष्टिकोण साझा किए. यह बातचीत मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.

“दोनों पक्ष प्रासंगिक सैन्य और राजनयिक तंत्र के माध्यम से भविष्य में भी संचार बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने इस बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीन पर शांति बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है.”

रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों पक्ष पश्चिमी सेक्टर में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए.

दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहने और सैन्य तथा राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और शेष मुद्दों का जल्द से जल्द पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने पर सहमत हुए.

एकेजे/