छत्तीसगढ़ में ब‍िछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी सरकार ने रेलवे के क्षेत्र में लिखी विकास की इबारत

नई दिल्ली, 7 अप्रैल . केंद्र सरकार ने सोमवार को छत्तीसगढ़ को नई रेल लाइन की सौगात दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की रेलवे कनेक्टिविटी को लेकर मंजूरी दी गई है. केंद्र सरकार से मिली सौगात पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने से बातचीत में कहा, “खैरागढ़ से परमलकासा तक नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी मिलने से छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिली है. बिलासपुर और रायपुर बाईपास से गुजरने वाली यह परियोजना सीधे महाराष्ट्र से जुड़ेगी. मैं तीन करोड़ नागरिकों की ओर से पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद देता हूं. साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार जताता हूं, जिनके द्वारा कई सौगातें हमें मिली हैं. राज्य में नई रेल लाइनों का विस्तार किया जा रहा है और एयरपोर्ट की तर्ज पर अमृत स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं. रेलवे के क्षेत्र में व‍िकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है.”

अतिरिक्त रेल लाइनों के संबंध में कैबिनेट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा, “रेलवे कनेक्टिविटी के विस्तार से क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं में काफी सुधार होगा. वर्तमान में, केवल 30 प्रतिशत कनेक्टिविटी मौजूद है, लेकिन आने वाले समय में इसके 60-70 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. इस विकास से रोजगार के अवसर पैदा होंगे, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और समग्र बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी.”

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में नक्सल चुनौतियों पर बात करते हुए कहा, “केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं और यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि अब सभी गारंटी पूरी होंगी. छत्तीसगढ़ में नक्सल चुनौती अपने अंत के करीब है. नक्सली अपनी अंतिम सांसें ले रहे हैं. हमारे बहादुर जवान बड़ी हिम्मत के साथ लड़ रहे हैं और कई सफल ऑपरेशन पहले ही हो चुके हैं. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त प्रदेश बनेगा और बस्तर भी निकास की मुख्य धारा में जुड़ेगा.”

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राज्य में जब-जब कांग्रेस की सरकार रही, तब-तब छत्तीसगढ़ उपेक्षित रहा. हालांकि, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ एक नया प्रदेश बना. पीएम मोदी की सरकार आने के बाद रेलवे के क्षेत्र और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है. मोदी सरकार के दौरान लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.”

एफएम/