सनातन जन कल्याण का नया रास्ता: सीएम मोहन यादव

भोपाल, 31 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में दीपावली पर्व के मौके पर विशेष पूजन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सनातन पर्व और त्योहार से जनकल्याण का नया रास्ता निकलता है.

सीएम मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वल्लभ भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने निर्माणाधीन भाजपा प्रदेश कार्यालय में दीया जलाया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति में हर पर्व व त्योहार की अलग महत्व है. भगवान श्रीकृष्ण ने जनता के कल्याण के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली से उठा लिया था. गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति से जोड़ने का कार्य करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपालन मंत्रालय को दुग्ध उत्पादन के लिए खास निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश में भी गौपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. दुग्ध उत्पादन से खेती और पशुपालन से जुड़े किसानों को फायदा होगा. गोबर से प्राकृतिक खाद भी मिलेगी और उससे सीएनजी भी बनाई जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है. भाजपा परिवार ने प्रदेश कार्यालय में सीएम के नेतृत्व में माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की है. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सनातन संस्कृति को लगातार ताकत देने का कार्य कर रही है. दशहरे पर शस्त्र पूजन हो या दीपावली का पर्व, भाजपा सरकार जनता के साथ जुड़कर त्योहार को मनाने का उत्साह और बढ़ा रही है.

गोवर्धन पूजन भी सरकार करा रही है. सभी जनप्रतिनिधि गौशालाओं में जाकर गोवर्धन पूजन करेंगे, इससे हमारी संस्कृति को और बल मिलेगा. शर्मा ने कहा कि दीपोत्सव पर सुख, समृद्धि और वैभव प्रदान करने वाली माता लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि विकास के उजियाले से प्रदेश का कोई घर अछूता न रहे और हर व्यक्ति के जीवन में संपन्नता आए.

एसएनपी/एफजेड