योगी सरकार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, राजभर को पंचायती राज का जिम्मा

लखनऊ, 12 मार्च . उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद मंगलवार को नए शपथ लेने वाले मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया.

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है. भाजपा के दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री बनाया गया है.

रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय मिला है. सुनील कुमार शर्मा को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि 5 मार्च को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमें ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा व अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है.

–आई ए एन एस

विकेटी/एबीएम