बिहार में नए मंत्रियों ने कहा, ‘समय जरूर कम है, विकास होगी प्राथमिकता’

पटना, 26 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री बनाया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दूसरी बार मंत्री बने जीवेश मिश्रा ने कहा कि समय कम है और सभी लोगों को मिलकर विकास के लिए काम करना होगा.

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जाले के विधायक जीवेश मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा के कुशल नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. इस विकास के आधार पर तय है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी.

नवनियुक्त मंत्री और साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास किया है और बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. भले ही कम समय मिला है, सही अर्थों में यह कुछ कर दिखाने का भी समय है. जो भी विभाग मिलेगा, उसमें काम करके दिखाएंगे.

मंत्री पद की शपथ लेने वाले दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि समय जो भी है, उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वे ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो भी समय मिला है, उसमें काम करेंगे.

उल्लेखनीय है कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा और विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी उपस्थित रहे.

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, जाले के जीवेश मिश्रा, साहेबगंज के राजू कुमार सिंह, सिकटी के विजय कुमार मंडल, बिहारशरीफ के सुनील कुमार, रीगा के मोतीलाल प्रसाद और अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.

एमएनपी/