![]()
संबलपुर, 22 नवंबर . केंद्र Government की तरफ से लेबर कोड में बदलाव के बाद मजदूरों में खुशी है. Odisha के संबलपुर में मजदूरों ने Saturday को कहा कि नए लेबर कानून सुधार India के श्रमिक वर्ग या मजदूर वर्ग के लिए एक अहम कदम हैं.
Government ने पहले के 29 लेबर कोड को चार नए लेबर कोड से बदल दिया है. चार लेबर कोड में कोड ऑन वेजेज, 2019, इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड, 2020, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, 2020, और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड, 2020 शामिल हैं. इसके बदल जाने से अब मजदूरों का काफी फायदा होने वाला है.
ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संपादक दीपक प्रसाद साहू ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पहले की Government ने 29 नियम बनाए थे, जिनके बारे में हमको जानकारी नहीं थी. लेकिन अब की Government ने केवल चार नियम ला दिए हैं, जिससे हर कोई नए नियम के बारे में जान सकता है और अपने हक के लिए आवाज उठा सकता है. आने वाले दिनों में सबके लिए और अच्छा हो सकता है.
उन्होंने कहा कि पहले के जो नियम थे, उसके बारे में मजदूरों को कोई जानकारी नहीं हो पाती थी, क्योंकि वह पढ़े-लिखे होते नहीं हैं और वह उतना समझ भी नहीं पाते हैं. अगर हम लोग अपने हक के लिए नियम भी जानने के लिए जाते थे, तो Governmentी कार्यालयों में 29 नियम बताने वाला कोई नहीं रहा करता था. इसके चलते हम लोगों को बहुत परेशानी होती थी. मैं यहीं कहना चाहता हूं कि जो नियम आए हैं, वह बहुत फायदेमंद साबित होने वाले हैं.
हीराकुड हिंडाल्को के कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद महापात्रा ने से बात करते हुए कहा कि पहली की Government के नियम में बहुत कुछ था, जो हम लोग जान नहीं पाते थे, लेकिन अब चार नियम होने से हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. इसमें सबसे अच्छा है कि हम लोगों का अब मेडिकल जांच साल में एक बार कराना होगा, जिससे मजदूरों को काफी फायदा होने वाला है. इसको बदलने के लिए हम केंद्र Government को बहुत धन्यवाद देते हैं.
आदित्य बिड़ला हिंडाल्को हीराकुड के कर्मचारी तर्पण प्रधान ने कहा कि Government ने जो नए नियम लाए हैं, ये काफी अच्छे हैं. इसमें सबसे अच्छा है कि महिला और पुरुष को समान अधिकार दिया जा रहा है. इसके लिए हम लोग Government को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.
–
एसएके/डीएससी