मुंबई, 27 नवंबर . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे के मंगलवार को इस्तीफा देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना नेता अरुण सावंत ने कहा कि यह एक सामान्य प्रकिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में नई सरकार का गठन होगा. मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है.
शिवसेना नेता ने कहा कि इस चुनाव में हमने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ चुनाव लड़ा था, इसलिए इसमें जय और वीरू नहीं हैं, अमर अकबर और एंथनी हैं. उद्धव ठाकरे असरानी हैं, तो जय और वीरू देवेंद्र और एकनाथ हैं.
इस चुनाव में सभी ने मिलकर लड़ाई लड़ी और सभी ने मेहनत की. इसलिए जनता का इतना बड़ा जनादेश मिला. जल्द ही सरकार का गठन होगा और जनता की अपेक्षाओं के हिसाब से काम होगा. अरुण सावंत ने कहा कि महायुति की सरकार जल्द ही गठित होगी. इसमें किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं है. महायुति में शामिल दलों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. इसलिए सरकार बहुत अच्छे से चलेगी और राज्य का विकास होगा.
शिवसेना नेता अरुण सावंत ने कहा कि मुंबई नगर निगम का चुनाव भी आने वाला है. सरकार गठन के बाद उसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी और उस चुनाव में भी हमारा गठबंधन सफल होगा और मुंबई के लोगों की सेवा करेगा. आज का दिन हम लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज ही के दिन हमारा संविधान अंगीकृत किया गया था.
–
/