कानपुर (Kanpur) . कानपुर (Kanpur) से कोलकाता (Kolkata) के लिए फ्लाइट 28 मार्च से शुरू होगी. चकेरी एयरपोर्ट से उड़ने वाली इस फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी इस फ्लाइट के समय में बदलाव कर सकती है. गौरतलब है कि चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता (Kolkata) व बैंगलुरू के लिए फ्लाइट नवंबर 2018 में शुरू हुई थी. कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2019 में दिल्ली, मुंबई (Mumbai) और अहमदाबाद (Ahmedabad) के साथ ये दोनों विमान सेवाएं बंद कर दी गईं थीं. एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि विमानन कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 28 मार्च से 30 अक्टूबर तक विमान उड़ाने की अनुमति दी गई है.
कोलकाता (Kolkata) से विमान शाम 5:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएगा, जबकि यहां से 5:45 बजे कोलकाता (Kolkata) के लिए उड़ान भरेगा. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि विमानन कंपनी ने जो समय तय किया है उस समय पर मुंबई (Mumbai) के लिए विमान है. ऐसे में समय परिवर्तन के लिए विमानन कंपनी को मेल भेजा गया है. निदेशक ने दोपहर 3:30 बजे आगमन और शाम 4 बजे उड़ान का प्रस्ताव दिया है.